संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में गरीब विरोधी सिद्ध हुई मोदी सरकार : कांग्रेस
Last Updated 04 Sep 2020 04:13:25 PM IST
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को गरीब विरोधी करार दिया है ।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला |
कांग्रेस ने कहा है कि उसके पास गरीबी से निपटने की कोई योजना नहीं है और संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी मान लिया है कि भारत में गरीबों की संख्या बढ़ रही है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार को यहां कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक़ भारत में गरीबी बढ़ रही हैं 40 करोड़ भारतीय गरीबों को गरीबी रेखा से नीचे धकेला जा रहा हैं लेकिन सरकार इस दिशा में कोई प्रयास नहीं कर रही है।
उनका कहना था कि यह रिपोर्ट चौंकाने वाली है और इससे लगता है कि मोदी सरकार इस बार गरीबों पर वार कर रही है।
| Tweet |