पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अभी भी गहरे कोमा में, स्वास्थ्य में कोई बदलाव नहीं
Last Updated 23 Aug 2020 12:32:21 PM IST
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में रविवार को भी कोई बदलाव नजर नहीं आया और वह गहरी कोमा अवस्था में वेंटिलेटर पर हैं।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (फाइल फोटो) |
नयी दिल्ली स्थित सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल की तरफ से आज सुबह पूर्व राष्ट्रपति की सेहत के संबंध में जारी बुलेटिन में कहा गया, “पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में आज सुबह कोई परिवर्तन नजर नहीं आया। वह गहरी कोमा अवस्था में वेंटिलेटर पर हैं। उनके शरीर के सभी प्रमुख अंग स्थिर हैं।”
चौरासी साल के मुखर्जी की तबीयत बिगड़ने के बाद दस अगस्त को नयी दिल्ली स्थित सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उनका मस्तिष्क में खून का थक्का हटाने के लिये ऑपरेशन किया गया है।
पूर्व राष्ट्रपति की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव है।
| Tweet |