राहुल की पुन: ताजपोशी की इबारत लिखने की तैयारियां जोरों पर
कांग्रेस में नेतृत्व के मुद्दे पर हो रही चर्चाओं के बीच अगले सप्ताह कांग्रेस कार्यसमिति बैठक होने जा रही है। इस बैठक में राहुल गांधी की फिर से ताजपोशी की इबारत लिखी जा सकती है।
राहुल गांधी (फाइल फोटो) |
अंतरिम अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी अपना एक साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी हैं और ऐसे में अब नेतृत्व का मुद्दा गरम है।
राहुल गांधी भले ही नेतृत्व संभालने को तैयार नहीं हैं लेकिन पार्टी के अंदर एक बहुत बड़ा तबका फिर से उन्हें अध्यक्ष बनाने की मुहिम में जोर शोर से जुटा हुआ है। पार्टी के उच्च पदस्थ कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था में नेतृत्व का मुद्दा उठना है और यह भी माना जा रहा है कार्यसमिति के ज्यादा सदस्यों की राय राहुल के पक्ष में होगी। पार्टी के अंदर यह माना जा रहा है कि पार्टी को एक पूर्णकालिक अध्यक्ष की जरूरत है जिससे कि वह सियासी मैदान में मोदी व शाह की जोड़ी का मुकाबला कर सके। पूर्णकालिक अध्यक्ष न होने की वजह से पार्टी में तमाम नीतिगत फैसले लटके रहते हैं और अनुशासन भी तार-तार हो रहा है। जरूरी यह है कि पार्टी को यदि फिर से ताकतवर बनाना है तो शीघ्र नए अध्यक्ष की नियुक्त का ऐलान किया जाए।
पिछले दिनों सोनिया गांधी की लोकसभा, राज्यसभा के सदस्यों के साथ बैठक में ओल्ड व यूथ ब्रिगेड के नेताओं ने एक दूसरे के ऊपर निशाने साधे उससे पार्टी का अनुशासन तार-तार हुआ है और उसकी छवि को भी धक्का पहुंचा है। ऐसे में जरूरी है की पार्टी की कमान तेजतर्रार हाथों में सौंपी जाए। पिछले काफी समय से राहुल गांधी जिस तरीके से मोदी सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं उससे पार्टी के अंदर यह संदेश जा रहा है कि आने वाले दिनों में पार्टी को उसका पुराना गौरव वापस दिलाने के लिए मददगार हो सकते हैं और ऐसे में जबकि भाजपा और उसके सहयोगी संगठन अपना विस्तार करते चले जा रहे हैं उन्हें रोकने के लिए कांग्रेस को आक्रामक तरीके से मैदान में उतरना ही होगा।
सोनिया गांधी की अध्यक्षता में होने वाली सीडब्ल्यूसी की बैठक डिजिटल माध्यम से होगी। डिजिटल प्लेटफार्म जूम को लेकर जिस तरह से डाटा के निजता के उल्लंघन की शिकायतें मिल रही हैं ऐसे में पार्टी अब नए प्लेटफार्म बेव एक्स पर सीडब्ल्यूसी की बैठक करेगी।
| Tweet |