राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी गणेश चतुर्थी की बधाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी |
राष्ट्रपति ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा, "गणपति बाप्पा मोरया! ‘गणेश चतुर्थी’ के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह पर्व भारत के लोगों के अदम्य उत्साह, उमंग और उल्लास का प्रतीक है।"
उन्होंने आगे लिखा, "मेरी कामना है कि विघ्नहर्ता श्री गणेशजी की कृपा से कोविड-19 की महामारी समाप्त हो तथा सभी देशवासी सुखी और निरोगी जीवन जिएं।"
गणपति बाप्पा मोरया!
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 22, 2020
‘गणेश चतुर्थी’ के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह पर्व भारत के लोगों के अदम्य उत्साह, उमंग और उल्लास का प्रतीक है।
मेरी कामना है कि विघ्नहर्ता श्री गणेशजी की कृपा से कोविड-19 की महामारी समाप्त हो तथा सभी देशवासी सुखी और निरोगी जीवन जिएं।
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को गणेश चतुर्थी की दी बधाई देते हुए चहुंओर उल्लास और खुशहाली की कामना की।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, "आप सभी को गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत बधाई। भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद हम सब पर हमेशा बना रहे। सब तरफ उल्लास और खुशहाली रहे। गणपति बप्पा मोरया!"
आप सभी को गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत बधाई। गणपति बाप्पा मोरया!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 22, 2020
Greetings on the auspicious festival of Ganesh Chaturthi. May the blessings of Bhagwan Shri Ganesh always be upon us. May there be joy and prosperity all over.
| Tweet |