तेलंगाना: श्रीसैलम पावर स्टेशन में फंसे 6 लोगों के शव बरामद
तेलंगाना के नागारकुर्नूल जिले में श्रीसैलम लेफ्ट बैंक केनाल में स्थित टीएस गेनको के हाइडल पावर स्टेशन में लगी भीषण आग के बाद राहत एवं बचाव दलों ने वहां फंसे छह लोगों के शव बरामद किए हैं।
|
अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
इससे पहले वहां मौजूद 17 व्यक्तियों में से आठ व्यक्तियों को बचा लिया गया था और बाकियों को बचाने के प्रयास किए जा रहे थे। घटना गुरुवार देर रात की बताई गई है।
इस हादसे में तीन लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है।
नगर कुर्नूल के जिलाधिकारी एल शरमन ने बताया कि केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान भी राहत अभियान में शामिल हुए हैं और दमकल की पांच गाड़ियां अभियान में लगी हुई हैं।
उन्होंने बताया कि सुरंग से धुआं निकल रहा है और धुएं को हटाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
तेलंगाना-आंध्र प्रदेश सीमा पर जमीन के अंदर बने श्रीसैलम हाइडल पावर स्टेशन में गुरुवार रात आग लगने से इसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।
| Tweet |