जिम व योग संस्थान कल से खुलेंगे, दिशानिर्देश जारी
पांच अगस्त से जिम और योग संस्थान खोलने की जो इजाजत दी गई है, उसमें 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
![]() जिम व योग संस्थान कल से खुलेंगे, दिशानिर्देश जारी |
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जिम और योग संस्थान के लिए अनलॉक 3 की गाइड लाइन में यह भी साफ कर दिया है कि कंटेनमेंट जोन में जिम और योग संस्थान अभी बंद ही रहेंगे। गाइड लाइन में कहा गया है कि जिम और योगा संस्थान के प्रवेश द्वार पर हैंड सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था जरूरी है।
प्रवेश केवल ऐसे व्यक्तियों को मिलेगा, जिनमें कोरोना के किसी भी प्रकार के लक्षण नजर न आएं। जिम और योग संस्थान में आने वाले व्यक्तियों के लिए मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप का होना भी जरूरी है। एक्सरसाइज या योग करते समय 6 फीट की दूरी रखने के लिए भी कहा गया है।
आने-जाने की सारी जानकारी एक रजिस्टर में दर्ज की जाएगी। जिम में एयरकंडीशनर का तामपान 23-30 डिग्री के बीच ही रखा जाएगा। गाइडलाइन में कहा गया है कि जिम या योग संस्थान में स्पा और स्टीम बाथ जैसी सुविधाएं चालू नहीं की जा सकेंगी। स्विमिंग पूल भी अभी बंद रहेंगे।
| Tweet![]() |