भारत के लिए रवाना हुआ राफेल पहुंचा दुबई

Last Updated 28 Jul 2020 01:54:31 AM IST

फ्रांस के बंदरगाह शहर बोर्डेऑस्क में मैरीग्नेक वायुसेना अड्डे से सोमवार को भारत के लिए रवाना हुए पांच राफेल लड़ाकू विमान करीब 7 घंटे की उड़ान के बाद यूएई के अल दाफरा हवाई अड्डे सुरक्षित उतर गए हैं।


भारत के लिए उड़ान भरने से पूर्व फ्रांसीसी कंपनी दसाल्ट के एयरबेस मेरिगनेट पर खड़ा राफेल विमान।

इन विमानों के बुधवार को अम्बाला वायु सेना स्टेशन पहुंचने की उम्मीद है। अत्याधुनिक पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू जहाज राफेल के आने से भारतीय वायुसेना की ताकत असीमित बढ़ जाएगी। भारत पहुंचते ही इन्हें पूर्वी लद्दाख की सुरक्षा में लगाया जाएगा।

इससे पहले फ्रांसीसी कंपनी दसाल्ट के एयरबेस मेरिगनेट से उड़ान भरने से पहले फ्रांस में भारतीय राजदूत जावेद अशरफ ने भारतीय वायुसेना के पायलटों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी।  इन जहाजों में आसमान में ही ईधन भरा जाएगा। इसके बाद विमान अंबाला एयरबेस के लिए आगे का सफर तय करेंगे। भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी ने कहा कि इस जत्थे में तीन एक सीट वाले और दो विमान दो सीटों वाले हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment