राहुल गांधी बोले, चीन पर मेरी चेतावनी को अनसुना कर रही सरकार
Last Updated 24 Jul 2020 01:24:58 PM IST
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार किसी भी संकट को लेकर उनकी चेतावनी पर गौर करने को तैयार नहीं है और देश की जनता को खतरे में डाल रही है।
![]() कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो) |
राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा, "मैंने उन्हें कोविड-19 और आर्थिक स्थिति को लेकर चेतावनी दी। उन्होंने इसे खारिज किया। इसके बाद देश में गहरा संकट आया। मैं उनको चीन को लेकर सचेत कर रहा हूं लेकिन वे इस चेतावनी को नकार रहे हैं।"
I kept warning them on Covid19 and the economy. They rubbished it.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 24, 2020
Disaster followed.
I keep warning them on China. They’re rubbishing it.
कांग्रेस नेता बार-बार सरकार को चीनी संकट को लेकर सचेत कर रहे हैं और लगभग हर दिन सीमा पर चीन के रूप में खड़े खतरे से निपटने के लिए सरकार पर दबाव बना रहे हैं।
| Tweet![]() |