देश में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 45 हजार केस, 1129 की मौत

Last Updated 23 Jul 2020 10:44:27 AM IST

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 45 हजार से अधिक मामले सामने आये जिससे इसके संक्रमितों की संख्या 12.38 लाख के पार हो गयी तथा इस अवधि में सर्वाधिक 1129 लोगों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या 29,861 पर पहुंच गयी है।


केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 45,720 मामलों की पुष्टि हुई जिससे संक्रमितों की संख्या 12,38,635 हो गयी तथा इसी अवधि में मृतकों की संख्या बढ़कर 29,861 हो गयी।

इस दौरान 29,557 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 7,82,607 लोग कोरोना से मुक्ति पा चुके हैं। पहली बार एक दिन में 29,557 लोग स्वस्थ हुए हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 4,26,167 सक्रिय मामले हैं।

विभिन्न राज्यों में पिछले 24 घंटों के दौरान स्थिति पर नजर डालें तो सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 10,576 नये मामले सामने आये और 280 लोगों की मौत हुई। यहां अब संक्रमितों का आंकड़ा 3,37,607 और मृतकों की संख्या 12,556 है, वहीं 1,87,769 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर स्थित तमिलनाडु में इस दौरान 5849 नये मामले सामने आये और 518 लोगों की मौत हुई जिससे संक्रमितों की संख्या 1,86,492 और मृतकों का आंकड़ा 3,144 हो गया है। राज्य में 1,31,583 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment