Coronavirus: सरकार की एडवाइजरी, स्कूल बड़ी संख्या में छात्रों को एकत्र न होने दें
Last Updated 05 Mar 2020 10:52:47 AM IST
देश में कोरोना वायरस के 29 मामलों की पुष्टि होने के साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को सभी स्कूलों को परामर्श जारी किया।
(प्रतीकात्मक तस्वीर) |
मंत्रालय ने कहा है कि स्कूल अपने परिसरों में बड़ी संख्या में छात्रों को एकत्र न होने दें।
मंत्रालय ने कहा है कि यदि कोई भी छात्र अथवा स्कूल का कर्मचारी बीते 28 दिन में कोविड-19 से प्रभावित देश से आया है या ऐसे किसी व्यक्ति के संपर्क में आया है तो उस पर निगरानी रखी जाए और उसे 14 दिन के लिए पृथक किया जाए।
शिक्षकों से बच्चों में खांसी, बुखार, सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षणों पर नजर रखने और अभिभावकों को तुरंत सूचित करने और जांच कराने के लिए कहने का निर्देश दिया गया है।
स्कूलों से विभिन्न स्थानों पर अल्कोहल आधारित हैंड सेनेटाइजर रखने को कहा गया है।
| Tweet |