ISRO ने तकनीकी कारणों से जीसैट-1 लॉन्च टाला, जल्द होगी नई तारीख की घोषणा
तकनीकी कारणों से देश के पहले जियो इमेजिंग सैटेलाइट-1 (जीसैट-1) के लॉन्च को टाल दिया गया है। जीसैट-1 को पांच मार्च की शाम लॉन्च किया जाना था। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
|
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा, "जीसैट-1 के जीएसएलवी-एफ10 (जियोसिन्क्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हिकिल-एफ10) के जरिए लॉन्च को तकनीकी कारणों से टाल दिया गया है। जल्द ही संशोधित तारीख की सूचना दी जाएगी।"
The launch of GISAT-1 onboard GSLV-F10, planned for March 05, 2020, is postponed due to technical reasons. Revised launch date will be informed in due course.
— ISRO (@isro) March 4, 2020
इससे पहले एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि पृथ्वी की निगरानी करने वाले देश के पहले अत्याधुनिक उपग्रह जियो इमेजिंग सैटेलाइट-1 (जीसैट-1) को भू-स्थिर कक्षा में स्थापित करने के लिए उल्टी गिनती बुधवार अपराह्न् 3.43 बजे शुरू होगी।
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि जीसैट-1 क्षेत्र के बड़े भाग का रियल टाइम इमेज प्रदान करेगा। यह प्राकृतिक आपदा व दूसरी घटनाओं की निगरानी करने में सक्षम होगा।
जीसैट-1 का वजन 2,268 किग्रा है। यह कृषि, वन, खनिज विज्ञान, आपदा चेतावनी, बादल, बर्फ, ग्लेसियर और समुद्र विज्ञान से जुड़ी जानकारी भी प्रदान करेगा।
| Tweet |