ISRO ने तकनीकी कारणों से जीसैट-1 लॉन्च टाला, जल्द होगी नई तारीख की घोषणा

Last Updated 05 Mar 2020 10:28:17 AM IST

तकनीकी कारणों से देश के पहले जियो इमेजिंग सैटेलाइट-1 (जीसैट-1) के लॉन्च को टाल दिया गया है। जीसैट-1 को पांच मार्च की शाम लॉन्च किया जाना था। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने बुधवार को यह जानकारी दी।


भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा, "जीसैट-1 के जीएसएलवी-एफ10 (जियोसिन्क्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हिकिल-एफ10) के जरिए लॉन्च को तकनीकी कारणों से टाल दिया गया है। जल्द ही संशोधित तारीख की सूचना दी जाएगी।"



इससे पहले एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि पृथ्वी की निगरानी करने वाले देश के पहले अत्याधुनिक उपग्रह जियो इमेजिंग सैटेलाइट-1 (जीसैट-1) को भू-स्थिर कक्षा में स्थापित करने के लिए उल्टी गिनती बुधवार अपराह्न् 3.43 बजे शुरू होगी।

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि जीसैट-1 क्षेत्र के बड़े भाग का रियल टाइम इमेज प्रदान करेगा। यह प्राकृतिक आपदा व दूसरी घटनाओं की निगरानी करने में सक्षम होगा।

जीसैट-1 का वजन 2,268 किग्रा है। यह कृषि, वन, खनिज विज्ञान, आपदा चेतावनी, बादल, बर्फ, ग्लेसियर और समुद्र विज्ञान से जुड़ी जानकारी भी प्रदान करेगा।

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment