हिंसा से दुनिया में हिंदुस्तान की छवि खराब हुई : राहुल

Last Updated 05 Mar 2020 05:29:37 AM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के बृजपुरी इलाके का दौरा किया और हाल में हुई हिंसा पीड़ितों से मिलकर उनकी तकलीफ की जानकारी ली।


नई दिल्ली : राहुल गांधी हिंसा प्रभावित इलाके का दौरा करते हुए।

पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ गांधी हिंसा ग्रस्त बृजपुरी इलाके पहुंचे और हिंसा में पीड़ितों के जलाए गए घरों, स्कूलों, दुकान आदि को देखा। क्षेत्र में आगजनी के कारण ध्वस्त हुए एक स्कूल की इमारत की हालत देखते हुए गांधी ने भावुक होकर कहा कि यह स्कूल दिल्ली का भविष्य है और नफरत तथा हिंसा ने इसे बर्बाद कर दिया है।

स्कूलों में देश का भविष्य है लेकिन हिंसा ग्रस्त इलाकों में स्कूलों को नफरत और हिंसा ने जला दिया है। इस हिंसा से भारत माता का हित नहीं हो सकता इसके लिए सबको मिलकर रहना और काम करना है।

उन्हें बताया गया कि इस स्कूल का इस्तेमाल हिंसा को भड़काने के लिए किया गया और सौहाद्र्र बिगाड़ने में जुटे हजारों दंगाइयों ने इस स्कूल में कई घंटों तक कब्जा किया और हिंसा को अंजाम  दिया। दंगाइयों ने स्कूल को भी तहस नहस कर दिया और उसके कई कमरों को आग के हवाले कर दिया था। गांधी ने कहा कि राजधानी में हुई हिंसा से दुनिया में हिंदुस्तान की छवि खराब हुई है।

हिंदुस्तान को बांटा जा रहा है लेकिन इसे नफरत की आग में धकेलने वालों को समझ लेना चाहिए कि देश को मिलकर ही आगे बढ़ाया जा सकता है क्योंकि नफरत तथा हिंसा से देश प्रगति नहीं कर सकता। हिंसा और नफरत बांटती है और यह प्रगति की दुश्मन है।

राहुल गांधी के साथ हिंसा प्रभावित इलाके का दौरा करने वालों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला व कुमारी शैलजा के अलावा अन्य सांसद भी मौजूद रहे।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment