PM मोदी का विपक्ष पर निशाना, बोले- हम देशहित में काम करते हैं और वो दलहित में

Last Updated 03 Mar 2020 11:40:37 AM IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय दल की मंगलवार को हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि हम देशहित में काम कर रहे हैं, लेकिन विपक्ष दलहित में काम करती है।


संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री ने भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही।   

जोशी के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा कि अब भी कुछ दलों द्वारा पार्टी हित को राष्ट्रीय हितों से ऊपर रखा जाता है।   

सूत्रों ने बताया कि संसदीय दल की बैठक में अपने 15 मिनट की भाषण में मोदी भावुक हो गए। उन्होंने कहा, "कुछ लोग दल के लिए जीते हैं, हम देश के लिए जीते हैं। हमारी पार्टी सबका साथ, सबका विकास पर चलती है।"

उन्होंने कहा कि विकास हमारा मंत्र है और विकास की पहली आवश्यकता एकता और सौहार्द है। इसलिये सभी को समाज में शांति, सद्भाव और एकता सुनिश्चित करने का प्रयास करना चाहिए।   

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दल हित से बड़ा देश है और अगर वह भारत माता की जय बोलते हैं तो सवाल उठाए जाते हैं।

उन्होंने कहा कि हमें देश हित की लड़ाई लड़नी है, हमें देशहित को बड़ा रखना है, दल हित को पीछे रखना है।  

सूत्रों के अनुसार, मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को भारत माता की जय बोलने में ‘बू’ आती है जो अत्यंत दुखद है।  

दिल्ली में हाल ही में हुई हिंसा की तरफ इशारा करते हुये पीएम ने कहा आज कल देश मे विरोधी तंत्र ज्यादा ताकत के साथ सक्रिय हो गया है।

भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों को नसीहत देते हुए कहा, "आप पर सवा सौ करोड़ लोगों का भार है। आप बहुत व्यस्त रहते हैं, लेकिन फिर भी कुछ समय देश के लिए निकालिए और देश के कल्याण में काम कीजिए।"

भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की बैठक मंगलवार को हुयी जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत पार्टी सांसद मौजूद थे।

भाषा/आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment