CAA पर नहीं रुकेंगे : शाह

Last Updated 02 Mar 2020 04:49:43 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि जब तक सीएए के तहत देश में सभी शरणार्थियों को नागरिकता नहीं दे दी जाती तब तक नरेंद्र मोदी सरकार नहीं रुकेगी।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

शाह ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए भरोसा जताया कि भारतीय जनता पार्टी 2021 के विधानसभा चुनावों के बाद बंगाल में दो तिहाई बहुमत से अगली सरकार बनाएगी।

तृणमूल कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर शरणार्थियों और अल्पसंख्यकों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए शाह ने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के चलते एक भी व्यक्ति को नागरिकता नहीं गंवानी पड़ेगी।

गृह मंत्री ने कहा,विपक्ष अल्पसंख्यकों को डरा रहा है। मैं अल्पसंख्यक समुदाय के हर व्यक्ति को आश्वस्त करता हूं कि सीएए केवल नागरिकता देता है, ना कि छीनता है। इससे आपकी नागरिकता पर असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, जब तक सभी शरणार्थियों को नागरिकता नहीं मिल जाती तब तक हम नहीं रुकेंगे। शाह ने रैली में पश्चिम बंगाल में भाजपा की ‘अब और अन्याय नहीं’ मुहिम का भी शुभारंभ किया।

आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेंगे : शाह ने कहा कि देश आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने प्रभावी और अग्रसक्रिय रक्षा नीति विकसित की है। शाह ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक करने के मामले में भारत अब अमेरिका और इस्रयल जैसे देशों के समूह में शामिल हो गया है।

उन्होंने राजरहाट में एनएसजी के नए भवन का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ऐसी नीति पर काम कर रही है जिससे जवानों को अपने परिवारों के साथ रहने के लिए साल में कम से कम 100 दिनों की छुट्टी मिले। आतंकवाद से लड़ने के लिए एनएसजी जवानों की प्रशंसा करते हुए शाह ने कहा, हमने इसे दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल बनाने के लिए कदम उठाए हैं।

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment