सीमा पर सुरक्षा स्थिति का लिया जायजा
पाकिस्तान की ओर से हो रहे सीज फायर उल्लंघन तथा पैदा किए जा रहे तनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कड़ा संज्ञान लिया है।
सीमा पर सुरक्षा स्थिति का लिया जायजा |
केंद्रीय गृह मंत्रालय स्थित सरहद प्रबंधन के सचिव ने भारत-पाक सीमा का जायजा लेकर बीएसएफ अफसरों के साथ सुरक्षा समीक्षा की।
सूत्रों का कहना है कि नई दिल्ली से आए केंद्रीय गृह मंत्रालय की सरहद प्रबंधन के सचिव एनएन सिन्हा ने यहां बीएसएफ मुख्यालय पलौड़ा में आला अफसरों के साथ सुरक्षा प्रबंधों को लेकर बातचीत की। उनके साथ नई दिल्ली से केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर प्रदीप गुप्ता भी थे।
उन्होंने सरहद पर सुरक्षा के मद्देनजर किए जा रहे कार्यों का भी जायजा लिया। बताया गया कि सचिव सिन्हा ने कठुआ से अखनूर तक करीब 198 किलोमीटर लंबी भारत-पाक सीमा के सांबा तथा हीरानगर सेक्टरों के मध्य स्थित प्रसंर तथा चंदबन बार्डर आउट पोस्ट का भी निरिक्षण किया।
बताया गया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय को इस प्रकार के लगातार इनपुट्स मिल रहे हैं कि नियंत्रण रेखा के साथ-साथ भारत-पाक सीमा के रास्ते भी पाकिस्तानी आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं, इसलिए भी केंद्रीय गृह मंत्रालय के सरहद प्रबंधन सचिव के दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है ताकि आतंकी घुसपैठ को लेकर विषेशकर भारत-पाक सीमा पर जो खामिया हैं उससे दूर किया जा सके।
याद रहे सरहद से सटे खड्ड, नाले तथा छोटी नंदियां आंतकियों की घुसपैठ के लिए मुफीद साबित होती रही हैं। मालूम हो कि इस प्रकार के लगातार खुफिया इनपुट को लेकर यहां जम्मू कश्मीर में कई सैन्य कमांडर व पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह कह चुके हैं कि पाकिस्तान की दिशा में बने लांचिंग पैड्स पर भारी संख्या में जैश-ए-मोहम्मद तथा लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी दस्ते घातक हथियारों के साथ मौजूद हैं जोकि घुसपैठ की फिराक में हैं। इसे लेकर गत दिनों बीएसएफ के आईजी मुख्यालय ललित हिंदू मोहंती यहां के बीएसएफ अफसरों के साथ हीरानगर सेक्टर का भी दौरा कर चुके हैं।
| Tweet |