विदेशी राजदूतों को दूसरा दल जम्मू-कश्मीर दौरे पर

Last Updated 12 Feb 2020 05:03:06 PM IST

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर की सुरक्षा स्थिति का पता लगाने के लिए विदेशी राजदूतों का दूसरा दल बुधवार को राजधानी श्रीनगर पहुंच गया। यहां उन्होंने प्रसिद्ध डल झील का दौरा किया।


विदेशी राजदूतों के दल का डल झील दौरा

जम्मू एवं कश्मीर की सुरक्षा स्थिति का पता लगाने के लिए विदेशी राजदूतों का 25 सदस्यीय दल ने श्रीनगर स्थित एक होटल में चेक-इन किया और इसके बाद डल झील में सैर की। विदेशी राजदूतों के दौरे को देखते हुए उनके होटल के साथ-साथ पूरे शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

इससे एक महीने पहले ही राजदूतों के प्रतिनिधियों के एक दल ने केंद्र शासित प्रदेश का दौरा किया था।

ये प्रतिनिधि यूरोपीय संघ के जर्मनी, फ्रांस, चेक गणराज्य, पोलैंड, बुल्गारिया और हंगरी से हैं और ये बुधवार को श्रीनगर तथा गुरुवार को जम्मू में रहेंगे।

सूत्रों ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल को सेना के शीर्ष कमांडर कश्मीर में सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी देंगे।

श्रीनगर और जम्मू प्रवास के दौरान विदेशी प्रतिनिधिमंडल व्यापारिक प्रतिनिधियों और अन्य लोगों से भी मिल सकता है।



प्रतिनिधिमंडल जम्मू में उपराज्यपाल जी.सी. मुर्मू के साथ-साथ सिविल सोसायटी संगठनों से भी मुलाकात करेगा।

इस दौरे से कुछ दिन पहले ही जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों -उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती पर जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) लगाया गया था।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment