दिल्ली सरकार की ‘मोहल्ला क्लिनिक’ योजना बनी अन्य राज्यों के लिए प्रेरणा

Last Updated 12 Feb 2020 12:24:36 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत के बाद अब बाकी राज्यों ने अरविंद केजरीवाल की सफल योजना मोहल्ला क्लीनिक से प्रेरणा लेकर वैसी ही योजना लाने का मन बना लिया है।


केजरीवाल ने 2015 के चुनाव में जीत के बाद कहा था, ‘‘लोगों ने साबित कर दिया है कि केजरीवाल के शासन का मॉडल बेहतर है और हमारे मॉडल का केन्द्र आम आदमी है।’’      

अब एक बार फिर दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की भव्य जीत का श्रेय भी काफी हद तक 2015 से अब तक 500 से अधिक मोहल्ला क्लीनिकों के खोले जाने को दिया जा रहा है। इस मोहल्ला क्लीनिकों में चिकित्सक मौजूद रहते हैं, दवाईयां उपलब्ध हैं और कई महंगे परीक्षण मुफ्त में कराए जाते हैं।      

इस योजना की सफलता को भांपते हुए मध्य प्रदेश, झारखंड, तेलंगाना, कनार्टक राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर भी ऐसी ही योजना लाने की घोषणा कर चुका है।    

दिल्ली सरकार ने प्रति वर्ष करीब 400 करोड़ रुपए इन मोहल्ला क्लीनिकों पर खर्च किए हैं और उनकी योजना अब इसकी संख्या बढकार 1,000 करने की है ताकि हर इलाके में 10,000 से 15,000 लोग इसकी सेवाएं ले सके।      

संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान और नॉर्वे के पूर्व प्रधानमंत्री ग्रो हाल्रेम ब्रुन्डलैंड ने भी आप की इस योजना की सराहना की थी। वहीं दिल्ली यात्रा के दौरान संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की-मून ने तो एक मोहल्ला क्लीनिक का दौरा भी किया था।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment