वेंकैया नायडू ने कहा, NPR के बगैर जातिगत जनगणना संभव नहीं

Last Updated 07 Feb 2020 01:18:35 PM IST

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को सदन में कहा कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के बगैर जातिगत जनगणना संभव नहीं है।


राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)

नायडू ने शून्यकाल के दौरान यह टिप्पणी उस समय की जब जनता दन यूनाइटेड (जदयू) के रामनाथ ठाकुर ने साल 2021 में जनगणना के साथ ही जातिगत गणना करने की भी सरकार से मांग की।

ठाकुर ने कहा कि साल 1931 में ब्रिटिश काल में जातिगत गणना किया गया था। इसके बाद संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार ने साल 2010 में भी जातिगत गणना की लेकिन यह पूरा नहीं हो सका। जातिगत गणना नहीं होने के कारण पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को विकास कार्यों का पर्याप्त लाभ नहीं मिल पा रहा है।

उन्होंने केन्द्र सरकार से साल 2021 में प्रस्तावित राष्ट्रीय जनगणना के साथ ही जातिगत गणना कराने की मांग की और कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कई बार इसकी मांग कर चुके हैं।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment