यूपी: सीतापुर की फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, जहरीली गैस के रिसाव के कारण 7 लोगों की मौत

Last Updated 06 Feb 2020 01:20:53 PM IST

सीतापुर जिले के बिसवां क्षेत्र में कालीन बनाने वाली एक फैक्ट्री में गुरुवार को जहरीली गैस के रिसाव के कारण एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत सात लोगों की मौत हो गयी।


पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिसवां थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में एक फैक्ट्री में अचानक जहरीली गैस रिसने लगी। इसके सम्पर्क में आने से तीन बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गयी। फैक्ट्री का संचालक इस घटना के बाद से फरार है।    

बिसवां के उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि विशेषज्ञों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी है। राष्ट्रीय आपदा राहत बल भी मौके पर है। गैस से प्रभावित इलाके को खाली करा लिया गया है।      

कुमार ने बताया कि कालीन फैक्ट्री से सटी एक तेजाब फैक्ट्री में एक टैंकर धोया गया था। हो सकता है कि उसी में से निकली गैस के कारण यह घटना हुई हो।    

 इस बीच, लखनऊ में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि घटना में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हुई है। मृतकों में अतीक (45), उसकी पत्नी सायरा (42) और उनके बच्चों आयशा (12), अफरोज (08) और फैसल (02) शामिल हैं। इसके अलावा मोटू (75) तथा पहलवान (70) की भी इस घटना में मौत हुई है। वे सभी कानपुर के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है।      

इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे प्रभावित लोगों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं और दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। 
 

भाषा
सीतापुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment