उन्नाव रेप कांड : सेंगर पर सोमवार को आएगा फैसला
Last Updated 16 Dec 2019 05:59:40 AM IST
पार्टी से निष्कासित भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर 2017 में लगे अपहरण और बलात्कार के आरोप के मामले में दिल्ली की एक अदालत सोमवार को फैसला सुनाएगी।
पार्टी से निष्कासित भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (फाइल फोटो) |
कैमरे के सामने चलने वाली कार्यवाही में जिला न्यायाधीश धम्रेश शर्मा ने कहा था कि वह मुकदमे में सीबीआई और आरोपी पक्ष की दलीलें सुनने के बाद 16 दिसंबर को फैसला सुना सकते हैं।
उच्चतम न्यायालय के आदेश पर मुकदमे को लखनऊ से दिल्ली स्थानांतरित किए जाने के बाद न्यायाधीश ने पांच अगस्त से प्रतिदिन मुकदमे की सुनवाई की थी।
| Tweet |