कांग्रेस ने संसद में किया चुनावी बांड के खिलाफ प्रदर्शन

Last Updated 22 Nov 2019 11:10:56 AM IST

कांग्रेस ने शुक्रवार के संसद भवन परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष चुनावी (इलेक्ट्रॉल) बांड के खिलाफ प्रदर्शन किया।


कांग्रेस के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों नें इलेक्ट्रॉल बांड के खिलाफ प्रदर्शन किया

पार्टी ने इसे 'घोटाला' और 'लोकतंत्र के लिए खतरा' बताया, साथ ही नेताओं ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक बयान की मांग की। '6000 करोड़ की डकैती' के बैनर के साथ कांग्रेसी नेताओं ने संसद भवन में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने 'बोलो प्रधानमंत्री' का नारा लगाया।

कांग्रेस नेताओं ने 'चुनावी बॉन्ड काका है, दिन दहाड़े डाका है','चुनावी बॉन्ड बंद करो' जैसे नारे भी लगाए।

संसद में शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही कांग्रेस इलेक्टोरल बॉन्ड का मुद्दा उठाते हुए इसे एक 'बड़ा घोटाला' बता रही है। वहीं गुरुवार को भी कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं ने इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया और हंगामा किया तथा सदन से बहिर्गमन किया था।

कांग्रेस ने यह मुद्दा राज्यसभा में भी उठाया था। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि वे इस मुद्दे को लोकसभा में उठाएंगे।

 

 

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment