PM से मुलाकात में पश्चिम बंगाल से जुड़े मुद्दे उठाउंगी: ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होने वाली मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताते हुए कहा कि इस दौरान वह राज्य से जुड़े कई मुद्दों को उनके सामने उठाएंगी।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो) |
मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के लिए निकलने से पहले हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में बनर्जी ने कहा कि वह राज्य को अब तक नहीं मिले कोष, राज्य के नाम में परिवर्तन, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय जैसे मुद्दों को उठाएंगी।
बनर्जी ने कहा, ‘‘अमूमन मैं दिल्ली कम ही जाती हूं। नियमित कामकाज के तहत जा रही हूं। इस बार मैं उस पैसे के बारे में बात करने जा रही हूं जो पश्चिम बंगाल को मिलना चाहिए। पश्चिम बंगाल का नाम बदलने जैसे मुद्दे भी उठाऊंगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘संकट से जूझ रहे एयर इंडिया, बीएसएनएल और रेलवे का मुद्दा, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का विलय जैसे मुद्दों को उठाएंगे। इन लोगों (इन संगठनों के कर्मचारी) की सुनवाई जब कहीं नहीं हुई तो वे हमारे पास आए।’’
| Tweet |