राजनाथ ने कहा, पुख्ता खुफिया जानकारी के आधार पर की पाकिस्तान पर कार्रवाई
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना की ओर से पाकिस्तान पर की कार्रवाई पर सवाल उठाने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पाकिस्तान में जो भी कार्रवाई की है, पुख्ता खुफिया जानकारी के आधार पर की है।
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो) |
सिंह ने सोमवार को मध्य प्रदेश के भिंड जिले के गोहद में इस संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी संध्या राय के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ये बात कही।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों के जवानों को 2014 में ही आदेश दे दिया गया था कि पहली गोली भारत की तरफ से नहीं चलानी, लेकिन सीमापार से चली गोली का माकूल जवाब दें।
सभा में करीब एक घंटे की देरी से आने पर गृहमंत्री ने लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि तकनीकी खराबी के कारण हेलिकॉप्टर उड़ने में देरी हुई।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में ये पहला चुनाव है जो महंगाई के मुद्दे पर नहीं लड़ा जा रहा है।
| Tweet |