दिल्ली हवाई अड्डे पर आव्रजन प्रणाली सर्वर डाउन, काउंटरों पर लोगों की लंबी कतारें

Last Updated 29 Apr 2019 10:09:44 AM IST

दिल्ली हवाई अड्डे पर रात में आव्रजन प्रणाली सर्वर डाउन होने से आव्रजन काउंटरों पर लोगों की लंबी कतारें लग गईं और सैकड़ों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।


एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि आव्रजन प्रणाली सर्वर कल रात 12 बजकर 20 मिनट पर डाउन हुआ और 40 मिनट से ज्यादा वक्त तक डाउन रहा।     

उन्होंने बताया कि रात करीब एक बजे एयर इंडिया के तीन विमानों के चालक दल भी सर्वर डाउन होने के कारण फंसे रहे। समस्या कितनी देर में हल कर ली जाएगी इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई।

आव्रजन जांच के प्रतीक्षा कर रहे एक यात्री ने बताया कि सर्वर की समस्या के कारण काफी देरी हुई है। वहीं एयर इंडिया के विमान से सैन डिएगो जाने का इंतजार कर एक यात्री ने बताया कि सर्वर में दिक्कत के बारे में हवाई अड्डे पर सार्वजनिक सूचना दी गई थी और कर्मचारियों ने खुद से जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।      

अनेक यात्रियों ने आव्रजन प्रक्रिया में देरी से हो रही परेशानियों को ट्विटर पर साझा किया और कुछ ने हवाई अड्डे के अंदर लगी लंबी कतारों की तस्वीर भी ट्विटर पर डाली।    

गौरतलब है कि इससे पहले एयर इंडिया की यात्री सेवा प्रणाली में तकनीकी खराबी आ गई थी जिससे उड़ानों में पांच घंटे से भी अधिक समय में देरी हुई थी। इससे भी यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment