मोदी के पास ढाई करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति

Last Updated 27 Apr 2019 12:53:31 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कुल दो करोड़ 51 लाख 36 हजार 119 रुपये की चल-अचल संपत्ति है, लेकिन उनके पास कोई पैतृक संपत्ति नहीं है। अपनी पत्नी की संपत्ति एवं पैन कार्ड आदि के बारे में उनके पास कोई जानकारी नहीं है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी संसदीय क्षेत्र से नामांकन पा दाखिल करने के दौरान ये जानकारी दी है। उन्होंने चार सेटों में अपना नामांकन पत्र जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र सिंह के पास जमा किये। हलफनामे के अनुसार उनके पास एक करोड़ 41 लाख 36 हजार 119 रुपये मूल्य की चल संपत्ति एवं एक करोड़ 10 लाख रुपये अनुमानित मूल्य की अचल संपत्ति है। उन पर कोई देनदारी नहीं है।

प्रधानमंत्री को अपनी पत्नी जसोदाबेन की संपत्ति या उनके पैन कार्ड आदि के बारे में कोई जानकारी होने से इंकार किया है।
     
श्री मोदी के पास सोने की चार अंगुठियां हैं, जिनका कुल वजन 45 ग्राम और कीमत करीब एक लाख 13 हजार 800 रुपये। उन्होंने वित्त वर्ष 2017-2018 कुल आमदनी 19 लाख 92 हजार 520 बताया है। ये आमदनी सरकारी वेतन एवं बैंक में जमा धनराशि पर ब्याज के मद की है। पन्द्रह अप्रैल 2019 तक उनकी कोई देनदारी भी नहीं है।
     
प्रधानमंत्री के पास खेती एवं व्यवसायिक कोई भी जमीन नहीं है। उनके पास गुजरात के गांधी नगर सेक्टर-एक में अवासीय भवन है। उनके पास आवसीय प्लाट 3531.45 स्कॉयर फीट के प्लॉट पर 169.81 स्क्यॉर फीट हिस्से में भवन है, जो वर्ष 25 अक्टूबर 2002 में खरीदा था। इसकी वर्तमान अनुमानित बाजार मूल्य एक करोड़ 10 लाख रुपये है।
     
श्री मोदी के पास वर्ष 31 मार्च 2019 तक 38 हजार 750 रुपये नकद थे और गांधी नगर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक में 4,143 रुपये। उनके पास इसी बैंक में सावधि जमा योजना (एफडी) के तहत एक करोड़ 27 लाख 81 हजार 574 रुपये हैं। इसके अलावा उनके पास एल एंड टी इंफ्रास्ट्रचर का 20 हजार रुपये का एक बॉड है, जो 25 जनवरी 2012 को लिया था। सात लाख 61 हजार 466 रुपये राष्ट्रीय सेविंग (पोस्टल सेविंग) और जीवन बीमा के तहत एक लाख 90 हजार 347 रुपये की पॉलिसी है। प्रधानमंत्री के पास वर्ष 2018-2019 में टीडीएस 85,145 रुपये मिलने का अनुमान है। प्रधानमंत्री कार्यालय से 1,40,895 रुपये वेतन दिखाया गया है।


     
श्री मोदी के पास कोई पैतृक संपत्ति नहीं है। उन्होंने गांधी नगर के सेक्टर-1 में आवासीय प्लॉट 25 अक्टूबर 2002 को एक लाख 30 हजार 488 रुपये में खरीदा था, जिसके एक हिस्से में भवन बनाने में दो लाख 47 हजार 208 रुपये की लागत आयी थी। इस भवन एवं प्लाट की वर्तमान बाजार मूल्य करीब एक करोड 10 लाख रुपये है।

वार्ता
वाराणसी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment