राहुल बोले- युवाओं के हाथों में देश का भविष्य, समझदारी से करेंगे मतदान
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आरंभ होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि देश के युवा हर भारतीय के लिए ‘न्याय‘ चाहते हैं और ऐसे में वे समझदारी से वोट करेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो) |
गांधी ने एक लघु फि़ल्म शेयर करते हुए ट्वीट किया, ’पूरे भारत में युवा वोट के लिए निकल रहे हैं। उनमें से कई तो पहली बार वोट कर रहे हैं। उनके हाथों में ही भारत का भविष्य है। मुझे पूरा विास है कि वे हर भारतीय के लिए न्याय चाहते हैं और समझदारी से वोट करेंगे।’
Across India, millions of youngsters are stepping out to vote, many of them for the first time. In their hands lies the future of India. I'm confident that they want NYAY for every Indian and will vote wisely.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 23, 2019
SHARE this powerful short film with young first time voters. pic.twitter.com/4hlpFF3wv2
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘आज जनता की परेशानियों को दूर करने का तीसरा कदम उठाना है। आपका एक वोट देश को प्रगति और बराबरी की तरफ़ ले जायेगा।‘‘
उन्होंने कहा, ‘‘युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिये, किसानों की उन्नति के लिये, छोटे व्यवसायों के लाभ के लिये, वंचितों के अधिकार के लिये, वोट ज़रूर करें ।क्योंकि - ‘‘अब होगा न्याय।’’
गौरतलब है कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में वादा किया है कि सरकार बनने पर वह न्यूनतम आय योजना (न्याय) के तहत देश के पांच करोड़ गरीब परिवारों को सालाना 72 हजार रुपये देगी
| Tweet |