वायुसेना के बेड़े में 4 चिनूक हेलीकॉप्टर शामिल
Last Updated 25 Mar 2019 05:48:38 PM IST
एयर चीफ मार्शल बी.एस. धनोआ ने यहां सोमवार को चार अमेरिका निर्मित भारी-भरकम वाहक चिनूक हेलीकॉप्टरों को वायुसेना स्टेशन 12 विंग में औपचारिक रूप से शामिल किया।
अमेरिका निर्मित भारी-भरकम वाहक चिनूक हेलीकॉप्टर |
अमेरिका निर्मित भारी-भरकम वाहक चिनूक हेलीकॉप्टर के लिए यहां दो हैंगर व रसद सुविधाएं तैयार की गई हैं। प्रत्येक चिनूक हेलीकॉप्टर की भार क्षमता करीब 10 टन है। इससे भारत की सामरिक मालवहन क्षमता में भारी वृद्धि होगी।
भारतीय वायुसेना ने गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह में 10 फरवरी को अपना पहला सीएच-47एफ (आई) चिनूक प्राप्त किया था।
चिनूक का उपयोग युद्ध क्षेत्रों में जवानों, तोपों, गोलाबारूद, आपूर्ति व उपकरणों को पहुंचाने के लिए किया जाएगा।
इसके अलावा इसका उपयोग घायलों को फौरन चिकित्सा मुहैया कराने के लिए भी किया जा सकता है।
| Tweet |