कांग्रेस 'कॉन्ट्रैक्ट पीएम' लेकिन देश 'परफेक्ट पीएम' चाहता है: नकवी

Last Updated 25 Mar 2019 01:26:17 PM IST

केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने दावा किया कि कांग्रेस देश में 'कॉन्ट्रैक्ट प्राइम मिनिस्टर' चाहती है लेकिन देश एक 'परफेक्ट प्राइम मिनिस्टर' चाहता है।


मुख्तार अब्बास नकवी (फाइल फोटो)

नकवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस ऐसा प्रधानमंत्री चाहती है जिसे वह 'रिमोट' से चला सके।’’    

उन्होंने कहा कि देश ऐसी स्थिति नहीं चाहता जहां 6 महीने एक प्रधानमंत्री रहे, तो अगले 6 महीने कोई दूसरा। देश 'परफेक्ट प्राइम मिनिस्टर' चाहता है, 'कॉन्ट्रैक्ट प्राइम मिनिस्टर' नहीं।     

नकवी ने जोर दिया कि देश को पता है कि 'परफेक्ट प्राइम मिनिस्टर' नरेंद्र मोदी हैं जो देश की सुरक्षा-समृद्धि के संकल्प के लिए प्रतिबद्ध हैं।     

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा 'पॉलिटिकल पर्यटन' (सियासी सैर) पर निकली हैं।    

नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहने वाले गैंग को यह हजम नहीं हो रहा है कि पिछले 5 साल में देश की तरक्की के लिए काम हुए हैं।     

उन्होंने जोर दिया कि पिछले पांच साल में आतंकवाद पर कड़ा प्रहार हुआ है, 'बिचौलियों का बंटाधार' हुआ है। इसी हताशा में कांग्रेस के कुछ नेता प्रधानमंत्री के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं और देश की जनता सब देख रही है। 

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment