दिल्ली कांग्रेस ने आप से गठबंधन का फैसला राहुल गांधी पर छोड़ा

Last Updated 25 Mar 2019 01:07:32 PM IST

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर लंबे समय से चली आ रही ऊहापोह की स्थिति के बीच पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और दिल्ली कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की जिस दौरान आप के साथ तालमेल को लेकर एक बार फिर दो राय सामने आई।


अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी (फाइल फोटो)

सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित और कुछ अन्य नेताओं ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करने के रुख को दोहराया तो पूर्व अध्यक्ष अजय माकन, सुभाष चोपड़ा और कुछ अन्य नेताओं ने गठबंधन की पैरवी की।    

बैठक में शामिल एक नेता ने बताया कि मुलाकात के दौरान कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने प्रदेश में पार्टी के 12 जिला अध्यक्षों, वरिष्ठ नेताओं और तीन नगर निगमों में पार्टी के पाषर्दों द्वारा हस्ताक्षरित पत्र भी राहुल गांधी को सौंपे जिनमें गठबंधन की पैरवी की गई है।     

गौरतलब है कि दिल्ली की सभी सातों सीटों पर एक चरण में मतदान होगा। दिल्ली में छठे चरण में 12 मई को मतदान होगा। वोटों की गिनती 23 मई को होगी। 

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment