जम्मू-कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी गिरफ्तार
कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन और पुलवामा हमले के लिए जिम्मेदार जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।
(प्रतीकात्मक तस्वीर) |
पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस के जवानों ने कार में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आतंकियों के पास से गोले बारूद और गोलियां भी बरामद की गयी हैं। इसके अलावा कार को भी जब्त कर लिया गया है।
प्रवक्ता ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि आतंकवादियों को कहां से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान स्थित जैश ने ही पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले पर फिदायीन हमले को अंजाम दिया था जिसमें 44 जवान शहीद हो गये थे। इसके बाद भारत को मजबूरन पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन के ठिकाने पर हवाई कार्रवाई करनी पड़ी थी जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी गहरा गया था।
| Tweet |