पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस पर मोदी ने दीं शुभकामनाएं

Last Updated 24 Mar 2019 02:15:16 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को संदेश भेजकर पाक प्रधानमंत्री इमरान खान एवं वहां के लोगों को शुभकामनाएं दीं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, वक्त आ गया है कि उपमहाद्वीप के लोग आतंक और हिंसा से मुक्त वातावरण में लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण, प्रगतिशील और समृद्ध क्षेत्र के लिए मिलकर काम करें।

उल्लेखनीय है कि भारत ने शुक्रवार को यहां नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में देश के राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का बहिष्कार किया था।

भारत ने कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर से कई अलगाववादी नेताओं को आमंत्रित किए जाने पर विरोध भी जताया था।

भाषा
नई दिल्ली/इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment