पाक सेना ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Last Updated 24 Mar 2019 02:07:18 AM IST

पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम चौकियों को निशाना बनाते हुए बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी।


पाक सेना ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन (सांकेतिक फोटो)

रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुंछ सेक्टर में सीमा पार से शाम करीब साढे पांच बजे छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू हुई।

प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ओर से किये गये ताजा संघर्ष विराम उल्लंघन में भारतीय पक्ष से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने शाहपुर और केरनी इलाकों को निशाना बनाया, जिसके कारण वहां रहने वाले लोगों को अपने-अपने घरों के अंदर शरण लेनी पड़ी।

पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी ठिकाने पर भारत द्वारा की गयी हवाई कार्रवाई के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ गया है। पुलवामा आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे।

तब से राज्य में एलओसी के पास खासकर पुंछ और राजौरी जिलों में कई गांवों को निशाना बनाकर की गयी सीमा पार उल्लंघन की 125 से अधिक घटनाएं हुई हैं। पाकिस्तानी सेना के इन हमलों में चार आम नागरिक मारे गये हैं और सेना का एक जवान शहीद हो गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पिछले कुछ हफ्ते में भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान पहुंचाया और उसकी चौकियों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

उधमपुर स्थित उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने शुक्रवार को राजौरी और रियासी सेक्टर में अग्रिम चौकियों का दौरा कर सैनिकों से बातचीत की थी और अभियानगत तैयारियों का जायजा लिया था।

उनके साथ में व्हाइट नाइट कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह भी थे।

भाषा
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment