मसूद पर चीन के अड़ंगे पर राहुल गांधी बोले- कमजोर पीएम मोदी चीन के राष्ट्रपति से डरे हुए हैं

Last Updated 14 Mar 2019 10:27:20 AM IST

चीन की तरफ से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव पर अड़ंगा लगाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार के विदेश नीति पर सवाल उठाया है।


कमजोर मोदी जिनपिंग से डरे हुए हैं: राहुल (फाइल फोटो)

आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकवादी घोषित कराने के प्रयास में चीन द्वारा अड़ंगा लगाए जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरूवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से डरे हुए हैं और चीन के खिलाफ उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकलता है।     

गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कमजोर मोदी शी चिनफिंग से डरे हुए हैं। जब चीन भारत के खिलाफ कदम उठाता है तो उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकलता है।" उन्होंने दावा किया, ‘‘मोदी की चीन कूटनीति : गुजरात में शी के साथ झूला झूलना, दिल्ली में गले लगाना, चीन में घुटने टेक देना रही।"     



दरअसल, चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने वाले प्रस्ताव पर तकनीकी रोक लगा दी। बीते 10 साल में संयुक्त राष्ट्र में मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कराने का यह चौथा प्रस्ताव था।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment