कांग्रेस ने पूछा- डोभाल ने मसूद अज़हर को छोड़ने को राजनीतिक फैसला बताया था, क्या मोदी जिम्मेदारी लेंगे
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के 2010 के एक साक्षात्कार का हवाला देते हुए कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि डोभाल ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को जेल से छोड़ने को राजनीतिक फैसला बताया था और ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी जवाब दें कि क्या वह इस ‘राष्ट्र विरोधी फ़ैसले‘ की जिम्मेदारी लेंगे।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो) |
थिंक टैंक ‘विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन‘ की वेबसाइट पर प्रकाशित डोभाल के साक्षात्कार का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘अजीत डोभाल ने कहा था कि मसूद अज़हर को रिहा करना एक राजनीतिक फैसला था। सवाल- यह किसका राजनीतिक फ़ैसला था? उत्तर- भाजपा सरकार का। तो क्या अब मोदी जी, रविशंकर प्रसाद इस राष्ट्र विरोधी फ़ैसले की जिम्मेदारी लेंगे?‘‘
Modi Govt’s NSA, Ajit Doval ’spills the beans’ & indicts BJP Govt in release of terrorist, Masood Azhar (https://t.co/XgtDuCZAdF)-
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 12, 2019
Doval said, ‘Releasing Masood Azhar was a political decision’.
Will PM Modi, @rsprasad admit to the anti-national act now?#BJPLovesTerrorists
1/n pic.twitter.com/xnWFdh4rCt
उन्होंने कहा, ‘‘मोदीजी के एनएसए अजीत डोभाल ने आतंकी मसूद अजहर को विस्फोटक और बंदूक चलाने की जानकारी भी न होने का दिया ‘क्लीन चिट सर्टिफिकेट’-1. मसूद को आईईडी बम बनाना भी नहीं आता, 2. मसूद को निशाना लगाना नहीं आता, 3. अज़हर को रिहा करने के बाद पर्यटन में 200 प्रतिशत की वृद्धि।‘‘
Modi Govt’s NSA, Ajit Doval’s ‘clean chit certificate’ to terrorist, Masood Azhar revealed (https://t.co/XgtDuCZAdF)-
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 12, 2019
1 Masood doesn’t know how to fabricate an IED.
2 Masood is not a marksman.
3. After releasing Masood, tourism in J&K has gone up by 200%#BJPLovesTerrorists
2/n pic.twitter.com/dh2vvmFQk9
सुरजेवाला ने दावा किया, ‘‘अजीत डोभाल ने कांग्रेस-यूपीए सरकार की नीति को राष्ट्र हित में बताया था और कहा था कि यूपीए सरकार हाईजैकिंग को लेकर ठोस नीति लाई है। यानी न कोई रियायत और न ही आतंकवादियों से कोई बातचीत। मोदी जी, इसके लिए 56 महीने के कोरे भाषण नहीं, हिम्मत चाहिए।‘‘
Modiji’s NSA Ajit Doval salutes the real Nationalistic Policy of Cong-UPA to tackle terror(https://t.co/XgtDuCZAdF)
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 12, 2019
‘UPA-Cong came with a categorical policy on hijacking. No concession, no talks.’
Why did the BJP Govt not show the same guts? #BJPLovesTerrorists
3/3 pic.twitter.com/y9ehBZAnwR
दरअसल, सुरजेवाला ने यह ताजा हमला उस वक्त किया है जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मसूद अजहर को वर्षों पहले भारतीय जेल से छोड़े जाने को लेकर डोभाल पर तंज कसते हुए सोमवार को इस आतंकी के लिए ‘जी’ शब्द लगाकर संबोधित कर बैठे। इसको लेकर भाजपा ने उन पर जमकर निशाना साधा।
| Tweet |