जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में सुरक्षाबलों, आतंकवादियों की मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर

Last Updated 26 Jan 2019 10:53:06 AM IST

जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आंतकवादी मारे गये और सुरक्षाबलों के दो जवान घायल हो गये।


सुरक्षाबलों, आतंकवादियों की मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर (फाइल फोटो)

पुलिस महानिरीक्षक एस पी पानी ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने शनिवार सुबह आतंकवादियों को पकड़ने के लिए श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र खोनमोह में संयुक्त रूप से तलाशी तथा घेराबंदी अभियान शुरू किया।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल जब एक विशेष स्थान की ओर बढ़ रहे थे तो वहां पहले से छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू दी और इस तरह सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी।

पुलिस प्रवक्ता ने  कहा कि अभी तक दो आंतकवादी मारे गये हैं लेकिन अभी तक इनकी पहचान नहीं हो  सकी है। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के दो जवान भी घायल हो गये। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ अभी भी जारी है। सुरक्षा कारणों से लोग मुठभेड़ स्थल की ओर न जाएं।

उन्होंने कहा कि आतंकवादी आज क्षेा में बड़ा हमला करने की फिराक में थे।

वार्ता
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment