गणतंत्र दिवस: पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने दी देशवासियों को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर शनिवार को देशवासियों को बधाई दी।
गणतंत्र दिवस पर PM सहित कई नेताओं ने दी बधाई (फाइल फोटो) |
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सभी भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई।’’
Happy Republic Day to all fellow Indians.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2019
सभी देशवासियों को #गणतंत्रदिवस की शुभकामनाएं।
जय हिन्द!
इस मौके पर कई नेताओं ने बधाई देने के लिए सोशल मीडिया को माध्यम बनाया।
केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्वीट किया, ‘‘गणतंत्र दिवस 2019 के मौके पर चलिए, देश के प्रति अपने संकल्प को दोहराते हैं, आइए हम संविधान में निहित न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता के आदशरें को जीने का प्रयास करें। आइए.. एक बेहतर, मजबूत भारत की ओर बढते हैं। चलिए गर्व के साथ, एक स्वर में कहें : जय हिंद।’’
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट किया, ‘‘गणतंत्र दिवस 2019 की सभी को बधाई।’’
आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं । #RepublicDay2019 greetings to everyone. Happy 70th #RepublicDay2019 pic.twitter.com/TmekQpaZNW
— Arun Jaitley (@arunjaitley) January 26, 2019
रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्रियों.. मेनका गांधी, स्मृति ईरानी, प्रकाश जावड़ेकर और जे पी नड्डा एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्विटर के माध्यम से लोगों को बधाई दी।
70 & Growing Strong: As India celebrates its 70th #RepublicDay, let us cherish the memory of the day when we became an Independent Republic, and look ahead with aspiration & zeal towards building a New India.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) January 26, 2019
Jai Hind! pic.twitter.com/n9nn9hdrD7
प्रधानमंत्री नरेंद्र द्वारा इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित करने के बाद गणतंत्र दिवस परेड शुरू होगी। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।
| Tweet |