पीएम मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से की मुलाकात

Last Updated 24 Jan 2019 03:25:05 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2019 के विजेताओं से गुरुवार को मुलाकात की और उनके उल्लेखनीय कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।


पीएम मोदी से मिले राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता (फाइल फोटो)

मोदी ने मुलाकात के दौरान बच्चों से उनके अनुभव विस्तार से सुनें और पुरस्कार जीतने के लिये  उन्हें बधाई दी।

मोदी ने कहा कि ये पुरस्कार प्रतिभाशाली बच्चों को मान्यता देने का अवसर देते हैं और अन्य बच्चों को प्रेरित करते हैं। उन्होंने बच्चों से प्रकृति से जुड़े रहने का अनुरोध किया।


   
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को  नवाचार, शैक्षिक, खेल, कला एवं संस्कृति, समाज सेवा और वीरता के लिए  प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2019 प्रदान किये थे। विजेताओं  को  पुरस्कार स्वरूप एक पदक, एक लाख रुपये का  नकद ईनाम और 10,000  रुपये  मूल्य का पुस्तक बाउचर और प्रशस्ति पत्र आदि प्रदान  किये गये।

इस वर्ष पुरस्कार के लिए कुल 783 आवेदन प्राप्त हुए थे। पुरस्कार  विजेताओं के नामों को महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी  की  अध्यक्षता में राष्ट्रीय चयन समिति ने  अंतिम रूप दिया।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment