मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के लोगों को उनके राज्य के स्थापना दिवस पर बधाई दी।
![]() मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर PM ने दी शुभकामनाएं (फाइल फोटो) |
मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट्स में कहा, "मैं मेघालय के लोगों को उनके राज्य के स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर शुभकामनाएं देता हूं। मेघालय के लोगों ने देश के लिए अतुलनीय योगदान दिया है। मैं प्रदेश के लगातार तरक्की की कामना करता हूं।"
On the special occasion of their Statehood Day, greetings to the people of Meghalaya.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2019
People from Meghalaya have made a notable contribution to our country. I pray for the state’s continuous progress.
मणिुपर की प्राकृतिक सुंदरता को रेखांकित करते हुए, मोदी ने कहा, "मणिपुर को नैसर्गिक सुदरंता और मेहनतकश नागरिकों से नवाजा गया है। मैं राज्य से मिले स्नेह को कभी नहीं भूल सकता। मैं मणिपुर के अपने भाईयों और बहनों को उनके राज्य के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं देता हूं। राज्य प्रगति की नई ऊंचाईयों को छुए।"
Manipur is blessed with immense natural beauty and hardworking citizens. I can never forget the affection I have got in the state.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2019
On their Statehood Day, I greet my sisters and brothers of Manipur.
May the state continue scaling new heights of development.
बीते एक वर्ष में त्रिपुरा की उपलब्धियों की सराहना करते हुए, मोदी ने कहा, "त्रिपुरा के लोगों को स्थापना दिवस की बधाई। एक वर्ष से भी कम समय में, राज्य ने सराहनीय प्रगति की है। राज्य अपनी वास्तविक क्षमता पहचान रहा है और लोगों की आकांक्षाओं को रिकॉर्ड गति के साथ पूरा किया जा रहा है। कामना करता हूं कि आने वाले वर्षो में यह भावना बढ़े।"
Statehood Day greetings to the people of Tripura. In less than a year, the state has made remarkable progress. It is realising it’s true potential and people’s aspirations are being fulfilled at a record pace. May this spirit grow further in the coming years.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2019
| Tweet![]() |