भ्रष्टाचार और नामदारों का है महागठबंधन

Last Updated 21 Jan 2019 05:16:24 AM IST

कोलकाता में एक रैली के दौरान विपक्षी एकता के प्रदर्शन पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि उनका महागठबंधन भ्रष्टाचार, नामदारों, नकारात्मकता और अस्थिरता का एक गठबंधन है।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (file photo)

मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष आगामी चुनावों में हार के डर से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में छेड़छाड़ जैसे बहाने बना रहा है। कई विपक्षी पार्टियों के नेता शनिवार को कोलकाता में एकत्र हुए थे और उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने और मोदी को सत्ता से बेदखल करने की प्रतिबद्धता जताई थी। विपक्ष के कई नेताओं ने रैली में ईवीएम की जगह मतपत्रों का इस्तेमाल किये जाने की मांग की थी। उन्होंने ईवीएम को सभी प्रकार की गड़बड़ियों का कारण बताया था। मोदी ने कहा, विपक्ष का महागठबंधन भ्रष्टाचार, नकारात्मकता और अस्थिरता का गठबंधन है। विपक्ष के पास धनशक्ति है और हमारे पास जनशक्ति है।

खनन पर केंद्र न्यायिक समाधान तलाश रहा : मोदी ने कहा कि केंद्र गोवा के खनन क्षेत्र के लिए न्यायिक समाधान तलाश रहा है। उच्चतम न्यायालय द्वारा खनन पट्टे रद्द किये जाने और लौह अयस्क निकालने पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद पिछले साल मार्च से इस क्षेत्र में ठहराव आ गया है। उन्होंने कहा कि वह राज्य में खनन संकट और खनन उद्योग पर आश्रित लोगों पर इसके प्रतिकूल असर से वाकिफ हैं। खनन क्षेत्र में कार्यरत लोग चिंतित हैं और ऐसा सोचना उनके लिए स्वाभाविक भी है। इस समस्या के लिए जो भी न्यायसंगत समाधान हो, हम उस पर काम करेंगे। इस संबंध में विशेषज्ञों से भी राय मांगी गयी है। हम लोग इसका (मुद्दा सुलझाने का) तरीका तलाश रहे हैं। केंद्र और राज्य की सरकार के साथ सांसद भी इस दिशा में काम कर रहे हैं। हम लोग गरीबों की आजीविका बचाना चाहते हैं। मैं सोशल मीडिया पर भी नजर रखे हुए हूं। मैं कहना चाहता हूं कि यह संकट उच्चतम न्यायालय की वजह से पैदा हुआ है। हम लोग इसका समाधान तलाशने की कोशिश करेंगे क्योंकि यह (खनन) गोवा की अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा है।

पर्रिकर आधुनिक गोवा के शिल्पकार : मोदी ने रविवार को गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को आधुनिक गोवा का शिल्पकार बताया और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने एक पार्टी कार्यकर्ता के एक सवाल के जवाब में कहा, मैं अपने सबसे अच्छे मित्र के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। और बीमार होने के बावजूद  काम के प्रति उनके समर्पण को मैं सलाम करता हूं। पर्रिकर एडवांस्ड पैंक्रियाटिक कैंसर से पीड़ित हैं और वह फरवरी, 2018 से ही गोवा, मुंबई, दिल्ली और न्यूयॉर्क में अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं।

भाषा
मडगांव (गोवा)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment