जम्मू-कश्मीर: पुलिस थाने पर ग्रेनेड से हमला, हिरासत में बंद आतंकी की मौत

Last Updated 26 Feb 2018 04:45:57 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक पुलिस थाने पर आतंकियों के ग्रेनेड फेंकने के बाद हिरासत में बंद उनके एक साथी की मौत हो गयी.


(फाइल फोटो)

आतंकियों ने अपने साथी को छुड़ाने के लिए थाने पर ग्रेनेड से हमला किया था.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमले में आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के सदस्य मुश्ताक अहमद चोपन की मौत हो गयी. घटना के समय वह बुर्का पहनकर त्राल पुलिस स्टेशन से भागने की कोशिश कर रहा था.

घटना में पुलिस कांस्टेबल मेहराज दीन भी घायल हो गए. घटना दोपहर साढ़े 12 बजे हुई.

प्रवक्ता ने कहा कि चोपन पुलिस थाने के मुख्य द्वार के पास था जब आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका.

उन्होंने कहा, ‘‘दोपहर साढ़े 12 बजे हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी मुश्ताक चोपन ने बुर्का पहनकर पुलिस थाने से भागने की कोशिश की. वह जब मुख्य द्वार के पास पहुंचा, किसी ने उसकी तरफ से ध्यान हटाने के लिए एक नियोजित साजिश के तहत बाहर से ग्रेनेड फेंका ताकि वह आसानी से फरार हो सके.’’

प्रवक्ता ने बताया कि ग्रेनेड थाने के बाहर चोपन के पास फट गया जिससे उसकी मौत हो गयी.

उन्होंने कहा कि सीआरपीसी की धारा 176 के तहत मजिस्ट्रेट जांच शुरू कर दी गयी है और उन ‘परिस्थतियों की जांच की जा रही है जिनमें वह फरार हो रहा था.’

पिछले 24 घंटे में पुलिस पर किया गया यह तीसरा हमला है.

कल बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ इलाके और शहर के शूरा इलाके में हुए दो अलग अलग आतंकी हमलों में दो पुलिसकर्मी मारे गए.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment