महिला कोटे की सीटों को वेटिंग लिस्ट की महिला यात्रियों को दिया जाएगा : रेलवे

Last Updated 26 Feb 2018 02:52:41 PM IST

रेलवे बोर्ड ने तय किया है कि महिला कोटे के तहत इस्तेमाल नहीं होने वाली सीटों को पहले वेटिंग लिस्ट की महिला यात्रियों और उसके बाद वरिष्ठ नागरिकों को दिया जाएगा.


महिला कोटे की सीटें वेटिंग लिस्ट की महिला यात्रियों के लिए (फाइल फोटो)

वर्तमान में यह कोटा चार्ट बनने के समय तक बुकिंग के लिए खुला रहता है और उसके बाद कोटे की बची हुई सीटों को वेट-लिस्ट के यात्रियों के लिए छोड दिया जाता है. इस दौरान सीटों का आवंटन लैंगिक आधार पर नहीं होता. महिला कोटे के तहत इस्तेमाल नहीं होने वाली सीटों को पहले वेटिंग लिस्ट की महिला यात्रियों और उसके बाद वरिष्ठ नागरिकों को दिया जाएगा.

रेलवे बोर्ड ने 15 फरवरी के एक सर्कूलर में सभी व्यावसायिक प्रबंधकों को ''महिला कोटा के तहत आने वाली सीटों के इस्तेमाल के तर्क में सुधार करने'' के अपने फैसले की जानकारी दी.

सर्कूलर के मुताबिक चार्ट बनने के समय महिला यात्रियों के लिए कोटे की अप्रयुक्त सीटों को पहले वेटिंग लिस्ट की महिला यात्रियों को दिया जाए और बाद में वरिष्ठ नागरिकों को.



साथ ही इसमें कहा गया, ''अगर ऐसा कोई भी यात्री नही है और सीट खाली रहती है तो ट्रेन में मौजूद टिकट की जांच करने वाला स्टाफ सीट को किसी अन्य महिला यात्री या वरिष्ठ नागरिक को देने के लिए अधिकृत होगा.''

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment