शत्रुघ्न सिन्हा ने मोदी पर एक और हमला बोला, दूसरों पर आरोप मढ़ छात्र हो सकते तनावमुक्त
हाल ही में ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में परीक्षा से पहले छात्रों को तनाव न लेने की प्रधानमंत्री की सलाह को लेकर भाजपा के असंतुष्ट सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने नरेंद्र मोदी पर आज ताजा हमला बोला है.
शॉटगन ने पीएम मोदी पर बोला एक और हमला (फाइल फोटो) |
परीक्षा से पहले छात्रों को तनाव न लेने की प्रधानमंत्री की सलाह को लेकर भाजपा के असंतुष्ट सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने नरेंद्र मोदी पर आज ताजा हमला बोलते हुए कहा कि फेल होने वाले छात्र ‘‘हमारे चौकीदार ए वतन’’ की तरह पूर्ववर्ती सरकारों पर आरोप लगाकर तनावमुक्त हो सकते हैं.
पटना साहिब से सांसद सिन्हा ने ट्वीट किया कि प्रिय श्रीमान बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को आपके दो घंटे के संबोधन में, जिसे सुनने को उन्हें विवश किया गया, आपने वही चीजें कहीं जो मैंने पूर्व में पटना में मगध महिला कॉलेज में कही थीं.
Dear Sir. In your 2 hour address to students getting ready for their board exams, which they were compelled to listen to, you said the same things that I said earlier at a very famous & popular girls college at Patna, Magadh Mahila College on 9th of this month...1>2
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) February 23, 2018
सिन्हा पिछले हफ्ते मोदी द्वारा देशभर के छात्रों से किए गए संवाद का हवाला दे रहे थे. मोदी ने अपने संवाद में छात्रों से परीक्षा के दौरान तनावमुक्त रहने को कहा था.
मोदी ने इस थीम पर ‘एक्जाम वारियर्स’ नाम से एक किताब भी लिखी है जिसका इस महीने के शुरू में विमोचन किया गया था.
अपनी पार्टी और राजग सरकार के आलोचक रहे सिन्हा ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री यह कहकर मेरी बात से लगभग सहमत नजर आए कि छात्रों को सबसे पहली जो योग्यता हासिल करनी चाहिए, वह आत्मविश्वास है जिसका परिणाम प्रतिबद्धता, समर्पण, लगाव और जुनून के रूप में निकलेगा.
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि फेल होने वाले छात्र पूर्ववर्ती सरकारों पर आरोप लगाकर तनावमुक्त हो सकते हैं, जैसा कि ‘‘हमारे चौकीदार ए वतन संसद में किसी भी समय करते हैं.’’
The only thing I didn’t have the heart to tell them was "not to get stressed, heart broken or mentally disturbed if u fail in the exam". Just go into flashback & blame previous regime & 60 years of past govt...as our chowkidar-e-watan does in Parliament anytime & every time...
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) February 23, 2018
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर खुद को देश का ‘‘चौकीदार’’ बताते रहे हैं.
| Tweet |