पीएनबी घोटाले के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा: गडकरी
Last Updated 24 Feb 2018 03:15:22 AM IST
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पीएनबी घोटाले के आरोपियो को बख्शा नहीं जाएगा.
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (file photo) |
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने कभी भी घोटाले में लिप्त व्यक्ति को संरक्षण नहीं दिया.
श्री गडकरी ने मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा, दोषियों को सजा जरूर मिलेगी.
हमारी सरकार ने कभी भी ऐसे लोगों को संरक्षण नहीं दिया और सरकार राष्ट्र को आगे ले जाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
पीएनबी घोटाले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर उन्होंने कहा कि जो लोग इस घोटाले पर प्रधानमंत्री से कुछ बोलने की मांग कर रहे हैं उनको ऐसी मांग करने से पहले यह जरूर जान लेना चाहिए कि इस घोटाले के लिए कौन जिम्मेदार है.
| Tweet |