रोटोमैक घोटाला: CBI ने कोठारी और उनकी पत्नी से आज भी की पूछताछ, छापे जारी
Last Updated 20 Feb 2018 12:04:55 PM IST
रोटोमैक पेन कंपनी के प्रमुख विक्रम कोठारी द्वारा कई बैंकों को कई करोड़ रुपये का चूना लगाने के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने कानपुर में दूसरे दिन भी उन्हीं तीन ठिकानों पर छापेमारी की, जिन पर एजेंसी ने सोमवार को छापा मारा था.
रोटोमैक स्कैम: कोठारी से आज भी पूछताछ, छापे जारी |
सीबीआई ने कोठारी और उनकी पत्नी से आज भी पूछताछ की.
सीबीआई ने कहा कि यह छापेमारी कंपनी के निदेशकों के कार्यालय और आवासीय परिसरों में की गई जहां सोमवार को भी छापे मारे गए थे.
जांच एजेंसी ने नई दिल्ली में रोटोमैक के निदेशकों के घर और कार्यालय को सील कर दिया है.
सीबीआई के मुताबिक ब्याज सहित यह ऋण घोटाला करीब 3,695 करोड़ रुपये का है.
| Tweet |