गुजरात निकाय चुनाव में BJP की जीत
गुजरात की 75 नगरपालिकाओं के लिए हुई वोटिंग के नतीजे आ चुके हैं. 75 नगरपालिकाओं के लिए हुए चुनाव में भाजपा को अधिक स्थानों पर जीत के बावजूद गत विधानसभा चुनाव की तर्ज पर ही झटका लगा है.
|
गत 17 फरवरी को इनके लिए हुए चुनाव में 64 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था. इनमें से 59 पर पिछली बार भाजपा का कब्जा था पर इस बार भाजपा को 44 में ही जीत मिली है.
पिछली बार मात्र लगभग एक दर्जन नगरपालिकाओं पर कब्जा जमाने वाली कांग्रेस को इस बार लगभग दोगुनी नगरपालिकाओं यानी 27 में जीत हासिल हुई है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृहनगर महेसाणा जिले के वडनगर की नगरपालिका में भाजपा ने एक बार फिर प्रचंड जीत हासिल की है. इसने सात वार्ड की कुल 28 में से 27 सीटें जीती हैं.
कांग्रेस को सिर्फ एक सीट ही हासिल हुई. उधर छोटाउदेपुर नगरपालिका में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे पूर्व केंद्रीय रेल राज्य मंत्री नारण राठवा के पुत्र संग्रामसिंह राठवा और पत्नी मंजुलाबेन राठवा को हार का सामना करना पड़ा है.
| Tweet |