त्रिपुरा में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, राहुल मांगेंगे वोट
Last Updated 16 Feb 2018 10:52:27 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी राज्य त्रिपुरा में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज अपनी पार्टी के लिए वोट मांगेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो) |
राहुल त्रिपुरा में चुनाव प्रचार समाप्त होने के कुछ घंटे पहले रामकृष्ण महाविद्यालय स्टेडियम मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
कांग्रेस पूर्वोत्तर में माणिक सरकार नीत माकपा सरकार को सत्ता से बेदखल करना चाहती है. माणिक 1998 से मुख्यमंत्री हैं.
राज्य में 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 18 फरवरी को चुनाव होना है. चुनाव नतीजों की घोषणा तीन मार्च को होगी.
| Tweet |