जम्मू-कश्मीरः बारामूला के पल्हालन में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में आज सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हो रही है.
बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ |
पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के एक समूह के छिपे होने की खबर के बाद पल्हालन क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद आज सुबह जिले के पल्हालन क्षेत्र में सुरक्षा बलों तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया.
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की ओर से इलाके की घेराबंदी करने के दौरान आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलायी.
सूत्रों के अनुसार इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है.
इस बीच अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है और इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है ताकि यहां किसी प्रकार के प्रदर्शन को रोका जा सके.
दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के पंगाम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ)के शिविर पर कल रात आतंकवादियों ने हमला करने का प्रयास किया था. इस दौरान सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों के बीच मामूली गोलीबारी हुई. हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
| Tweet |