ट्रेड डील लेकर राष्ट्रपति बराक ओबामा पहुंचे भारत,मोदी ने लगाया गले
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा तीन दिवसीय भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंच गए हैं.प्रथम महिला मिशेल ओबामा भी उनके साथ हैं.
ओबामा-मोदी |
ओबामा का विमान सुबह 9:42 बजे दिल्ली के पालम स्थित वायुसेना स्टेशन पर उतरा.
उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वागत किया.इस दौरान ओबामा ने मोदी को लगे भी लगाया.
ओबामा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर आए हैं.
वह गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेंगे.
उनके साथ एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल आ रहा है जिसमें कई शीर्ष अधिकारी शामिल हैं.
राष्ट्रपति के साथ उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्य, प्रभावशाली कारोबारी नेता तथा नैन्सी पेलोसी सहित कई अमेरिकी सांसद हैं.
ये है कार्यक्रम
दोपहर करीब 12 बजे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका भव्य स्वागत करेंगे. इसके बाद ओबामा दोपहर करीब 12 बजकर 40 मिनट पर राजघाट पहुंचेंगे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे तथा वहां पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे.
इसके बाद ओबामा मोदी के साथ हैदराबाद हाउस में दोपहर का भोजन करेंगे. दोपहर करीब दो बजकर 45 मिनट पर दोनों नेता ‘वॉक एंड टॉक’ कार्यक्रम में भाग लेंगे. तत्पश्चात ओबामा और मोदी की प्रतिनिधिमंडल स्तरीय बैठक होगी जो करीब एक घंटे चलेगी.
बैठक के बाद चार बजकर 10 मिनट पर दोनों नेता संयुक्त रूप से संवाददाताओं को संबोधित करेंगे.
शाम को सात बजकर 35 मिनट पर ओबामा आईटीसी मौर्या होटल में दूतावास कर्मियों और उनके परिवारों से मिलेंगे. फिर वह सात बजकर 50 मिनट पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ आधिकारिक भोज में शामिल होने राष्ट्रपति भवन जाएंगे.
अगले दिन, यानी 26 जनवरी को ओबामा मुख्य अतिथि के तौर पर गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे. उनके साथ प्रथम महिला भी होंगी.
बाद में वह राष्ट्रपति भवन में मुखर्जी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे.
दोपहर में, ओबामा और मोदी एक सीईओ फोरम गोलमेज में हिस्सा लेंगे और भारत-अमेरिका व्यापार सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
27 जनवरी की सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में व्याख्यान देंगे.
नयी दिल्ली से अमेरिका रवाना होने से पहले वह ताज महल देखने आगरा भी जाने वाले थे लेकिन उनका दौरा रद्द हो गया है.
#BarackObama #NarendraModi
Tweet |