के एन त्रिपाठी को पश्चिम बंगाल के 20वें राज्यपाल के रूप में शपथ दिलायी गयी
उत्तर प्रदेश के पूर्व विधानसभाध्यक्ष और पांच बार विधायक रहे केसरी नाथ त्रिपाठी को गुरुवार को पश्चिम बंगाल के 20 वें राज्यपाल की शपथ दिलायी गयी.
![]() उत्तर प्रदेश के पूर्व विधानसभाध्यक्ष और पांच बार विधायक रहे केसरी नाथ त्रिपाठी |
त्रिपाठी को कलकत्ता उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति असीम कुमार बनर्जी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उपस्थिति में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण समारोह में राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, वित्त मंत्री अमित मित्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा आदि मौजूद थे.
इस साल नवंबर में 80 साल के होने जा रहे राज्यपाल ने बाद में कहा कि मुख्यमंत्री राज्य संबंधी विषयों से निबटने में सक्षम हैं और उन्होंने राज्य के कल्याण में अपने सहयोग का आश्वासन दिया.
उनसे सवाल किया गया कि क्या राज्यपाल और राज्य सरकार के बीच कोई टकराव की नौबत आ सकती है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं राज्य के कल्याण के लिए काम करूंगा. हम परस्पर चर्चा कर मामले का हल निकालेंगे. मुख्यमंत्री राज्य संबंधी विषयों से निबटने में सक्षम हैं.’’
त्रिपाठी ने एम के नारायणन का स्थान लिया है जिन्होंने केंद्र की राजग सरकार के इशारे पर इस्तीफा दे दिया.
Tweet![]() |