अन्ना का वजन हुआ कम पर जोश बढ़ा
दिल्ली के रामलीला मैदान में अन्ना हजारे के अनशन के सातवें दिन उनका वजन 5 किलो कम हो गया है.
![]() |
अन्ना के करीबी अरविंद केजरीवाल ने बताया कि उनका वजन 5 किलो कम गया है. उन्होंने ये भी कहा कि उनके ब्लड और यूरीन में कीटोन आने शुरू हो गए हैं.
लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि अन्ना को फिलहाल कोई खतरा नहीं है. वह पूरी तरह से सामान्य हैं.
डॉक्टरों के अनुसार कीटोन से शरीर को ऊर्जा मिलती है. लेकिन शरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए.
5 किलो वजन कम होने के बाद भी अन्ना हजारे के हौसले में कोई कमी नहीं आई है. इनके मनोबल को देखकर डॉक्टर हैरान है.
उनके चेहरे पर किसी तरह की थकावट नहीं दिख रही है. कोई शिकन नहीं है.
जोश में भी कोई कमी भी नहीं आई है. जिस तरह से उत्साह के साथ बीच-बीच में लोगों को संबोधित कर रहे हैं उससे रामलीला मैदान आए लोग हैरान हैं.
आम लोगों के साथ-साथ डॉक्टर भी चकित हैं कि बिना कुछ खाए भी अन्ना में अब भी वह ताकत-शक्ति कहां से आ रही है.
अन्ना ने अनशन के बीच राजघाट पर जिस तरह से दौड़ लगाई थी उससे देश भर के लोग चौंक गए थे.
जबकि अन्ना को घुटने की समस्या है. उन्हें पिछले पांच साल से ऑस्टियो अर्थराइटिस है. डॉक्टर तो उन्हें घुटने बदलवाने की सलाह भी दे चुके हैं.
अन्ना की ऊर्जा को देखकर युवा भी जोश में हैं. जबकि अन्ना का कहना है कि जब तक आप लोगों का साथ है मुझे कुछ नहीं होने वाला.
अन्ना का ये भी कहना है कि मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं. बस आप अपना उत्साह, जोश बनाए रखिए और भ्रष्टाचार के खिलाफ इस मुहिम में पूरी तरह से डटे रहिए.
वजन कम होने से बेफिक्र अन्ना का कहना है कि वह 15 दिन क्या उससे भी ज्यादा दिन तक अनशन कर सकते हैं.बस आपका साथ मिलना चाहिए.
उनका साफ कहना है कि देश के लिए जान भी चली जाए तो कोई गम नहीं.
दिल्ली के रामलीला मैदान में लोगों के समर्थन से उत्साहित अन्ना का कहना है कि जन लोकपाल बिल पास होने तक इनकी लड़ाई जारी रहेगी.
Tweet![]() |